होम / Uttarakhand News: दर्जनों पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार, वाहन भी सीज

Uttarakhand News: दर्जनों पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार, वाहन भी सीज

• LAST UPDATED : May 15, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग के क्षेत्र चार धाम यात्रा में पर्यटकों की भीड़ आड़ में शराब तस्करी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कार में भरकर तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने धर लिया। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के संगौड़ गांव निवासी अभियुक्त मनोज कुमार पाठक पुत्र केडी पाठक जिसका हाल निवास नई दिल्ली संगम विहार से है। देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत 72 बोतल, 144 पव्वे तथा 168 हाफ कुल मिलाकर 16 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की कर में परिवहन करता हुआ पकड़ा गया।

पौड़ी जनपद से बरामद हुआ शराब

बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह श्रीनगर से पौड़ी जनपद के कल्जीखाल बरामद शराब को बेचने के लिए जा रहा था। बताया कि पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा परिवहन के लिए उपयोग किए जा रहे वाहन को भी चीज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹100000 बताई गई है। बताया कि पुलिस टीम में एडिशनल एस आई महेंद्र सिंह राणा, कांस्टेबल विवेक भट्ट, सुबोध कुमार तथा अजीत कुमार आदि शामिल रहे।

ALSO READ: Mussoorie News: मसूरी के स्कूल में घुसा गुलदार, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox