इन दिनों उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार एक के बाद एक कई सरकारी नौकरियों संबंधित भर्ती परीक्षाओं को लेकर चर्चा बनी है। गड़बड़ी के मामले तेज रफ्तार के साथ उजागर हो रहे हैं। इसके अलावा इनके लिए कई जांच एजेंसियों को गठित कर लगातार कई संदिग्ध सामग्रियों की बरामदगी कि जा रही है। साथ ही निरंतर धरपकड़ भी की जा रही है।
इसे हथियार बनाते हुए विपक्ष लगातार उत्तराखंड सरकार पर विरोध प्रदर्शन के तहत हमलावर रुख अख्तियार कर रहा है। वंही सरकार के लिए चुनौती बने इन तमाम बिंदुओं के मद्देनजर अब उत्तराखंड सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून पास कराया गया है। अब उसे जमीन पर लागू कर दिया गया है।
जिसे लेकर आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा आज बीजेपी की जिला कार्य समिति बैठक के समापन पश्चात प्रेसवार्ता के जरिए जमकर बखान किया गया। साथ ही उनके द्वारा इस प्रस्तावना के माध्यम से इसमें होने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाहियों और सजा के प्रावधान साझा की गई है। इसके अलावा इस प्रेसवार्ता में भर्ती संबंधित घोटालों में शामिल तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानकारी भी साझा की गई है।