होम / Uttarakhand News: अवैध रूप से सरकारी आवासों में रह रहें लोगो को नोटिस देकर किराया वसूला जाये- हाईकोर्ट

Uttarakhand News: अवैध रूप से सरकारी आवासों में रह रहें लोगो को नोटिस देकर किराया वसूला जाये- हाईकोर्ट

• LAST UPDATED : February 23, 2023

इंडिया न्यूज: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सरकारी आवासों में अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाई कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा सरकारी आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को आवास खाली करने हेतु चार सप्ताह का नोटिस दें और उनसे किराया भी वसूलें।

खबर में खास:-

  • सरकारी आवासों में अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई

  • लोगों को आवास खाली करने हेतु चार सप्ताह का नोटिस

  • कर्मचारियों व अधिकारियों को 1976 में आवास आवंटित किए गए

अवैध रूप से रह रहे लोगों को आवास खाली करने का नोटिस

नैनीताल हाई कोर्ट ने टिहरी में सरकारी आवासों में अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमुर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ ने सरकार को निर्देश दिए है, कि सरकारी आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को आवास खाली करने हेतु चार सप्ताह का नोटिस दें। साथ ही उनसे किराया भी वसूलें। अगर इसके बाद भी आवास खाली नहीं किए जाते हैं, तो याचिकाकर्ता को यह छूट दी है कि वह फिर से न्यायलय की शरण ले सकता है। कोर्ट ने जनहित याचिका निस्तारित कर दी है।

बाहरी लोगों ने कब्जा कर रखा

मामले के अनुसार टेहरी निवासी सुनील प्रसाद भट्ट ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि टेहरी में पूल्ड हाउसिंग सोसाईटी के तहत सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को 1976 में आवास आवंटित किए गए थे। तब से अब तक इन आवासों में रह रहे कई कर्मचारियों का स्थानांतरण हो चुका है,। कई रिटायर हो चुके और कई कर्मचारियों की मृत्यु भी हो चुकी है। परन्तु तब से अब तक उनके द्वारा आवास खाली नही किए गए। जो आवास खाली थे, उनपर बाहरी लोगों ने कब्जा कर रखा है। अभी तक सरकार ने न तो आवास खाली कराए न ही उनसे कोई किराया वसूला गया। जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि अवैध रूप से रह रहे लोगो से आवास खाली कराए जाएं और उनसे पूरा किराया भी वसूला जाय।

Also Read: Ramnagar News: पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे रामनगर, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox