होम / Uttarakhand News: बागेश्वर रोडवेज डिपो का हाल बेहाल, कोरे आश्वासन के सहारे चल रहा बागेश्वर रोडवेज डिपो

Uttarakhand News: बागेश्वर रोडवेज डिपो का हाल बेहाल, कोरे आश्वासन के सहारे चल रहा बागेश्वर रोडवेज डिपो

• LAST UPDATED : March 10, 2023

Uttarakhand News: (The condition of Bageshwar Roadways Depot is pathetic) उत्तराखंड (Uttarakhand) परिवहन विभाग के माध्यम से 04 सितम्बर 2022 को 19 वे रोडवेज डिपो के रूप में अस्तित्व में आये बागेश्वर रोडवेज डिपो, कोरे आश्वासन के सहारे चल रहा है। इस रोडवेज का आलम यह है, कि परिवहन विभाग द्वारा बागेश्वर डिपो के लिये अल्मोड़ा और पिथौरागढ डिपो से पुरानी, घिसी-पिटी खट्टारा बसे उपलब्ध करायी गयी है। जो लंबी रूट में चलने में सक्षम नही है। बागेश्वर रोडवेज डिपो में कर्मचारियों का टोटा पड़ा है।

धीरज वर्मा का कहना है 

परिवहन मंत्री चन्दन राम दास के गृह जनपद बागेश्वर रोडवेज डिपो की व्यवस्था वाकई सवालों में है। नया रोडवेज डिपो बनने के बाद भी एक भी नयी रोडवेज बस बागेश्वर डिपो के लिए उपलब्ध नही करायी गयी है। बागेश्वर रोडवेज डिपो प्रभारी धीरज वर्मा का कहना है कि अभी केवल लंबे रूट के लिये तीन बसे चलायी जा रही है। जिसमें बागेश्वर से बरेली, बागेश्वर से दिल्ली व धरमधर से दिल्ली शामिल है।

पुरानी बसो में तकनीकी दिक्कत ज्यादा आ रही है

अल्मोड़ा और पिथोरागढ रोडवेज डिपो से 10 पुरानी बसे मंगाई जा रही है। परिवहन मंत्री चन्दन राम दास द्वारा आश्वासन दिया गया था कि नयी बसे बागेश्वर डिपो को उपलब्ध कराई जायेगी। अभी तक नयी बसे बागेश्वर नही पहुँच पायी है। पुरानी बसो में तकनीकी दिक्कत ज्यादा आ रही है।

ALSO READ: Mussoorie News: मसूरी में मौसम ने बदला करवट, बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में आई भारी गिरावट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox