India News (इंडिया न्यूज़),Nehru Yuva Kendra: पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी द्वारा हरिद्वार में स्थापित नेहरू युवा केंद्र को गलत ढंग से लीज पर देने का मामला सामने आया है। संस्था की कि केंद्रीय समिति की अध्यक्ष की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम पूरन सिंह राणा को जांच सौंप दी है। मामले में एसडीएम ने नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के संचालकों को नोटिस भी जारी किया है।
जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में बताया गया है कि संस्था की हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष दीपा जोशी संस्था के संसाधनों का कमर्शियल इस्तेमाल कर रही है और नेहरू युवा केंद्र को एक निजी संस्था को लीज पर भी दिया गया है, जो कि नियमों के खिलाफ है।
एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट जल्द जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने साल 2005 में नेहरू युवा केंद्र की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य युवाओं को स्पोर्ट्स कंप्यूटर और अन्य गतिविधियों में बढ़ावा देना है। इससे पहले भी संस्था की संपत्ति को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं।