होम / Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस बनी देवदूत, नदी के बीच में फंसे 10 लोगों को किया रेस्क्यू

Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस बनी देवदूत, नदी के बीच में फंसे 10 लोगों को किया रेस्क्यू

• LAST UPDATED : August 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते अक्सर बरसाती नदियां उफान पर आ जा रही हैं। ऐसे में कई बार लोग इन नदियों को पार करते समय तेज बहाव में फंस जा रहे हैं। ऐसा ही नजर देर शाम देखने को मिला जब देहरादून के सेलाकुई में सारना नदी के बीच मे 10 लोग फंस गए।

ड्रैगन लाइट की मदद से ढूंढ कर किया गया रेस्क्यू

जानकारी मिलने के बाद सेलाकुई पुलिस और फायर कर्मियो ने नदी के बीच मे फंसे 5 पुरुष और 5 महिलाओ को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस और फायर की टीम जब मौके पर पहुंची तो सारना नदी के बीच बहाव मे 10 लोग जिसमे 5 स्त्री व 5 पुरुष थे। उन्हें तत्काल बाहर निकाल और एक लडकी जो नदी के बीच में फसी थी, उसको ड्रैगन लाईट की मदद से ढूंढ कर तत्काल रैस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रस्से डाल कर किया गया रैस्क्यू

सारना नदी के बीच मे फंसे व्यक्तियो को पहले नदी मे रस्से डाल कर रैस्क्यू किया गया। इसके साथ स्थानीय स्तर पर जे.सी.बी मशीन और ट्रैक्टरो को लाया गया व जे.सी.बी मशीन और ट्रैक्टरो को आपस मे जोडते हुए उपकरणो की मदद से सारना नदी मे फंसे व्यक्तियो को बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें:-

पौड़ी में पुलिस ने दुकान पर छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे यूवक को 48 बोतल और 336 पव्वे समेत किया गिरफ्तार, जानें पूरी खबर 

Tilu Rauteli Awards: गरिमा जोशी व शांभवी मुरारी सहित 13 वीरांगनाओं को मिलेगा वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार, मुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कृत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox