India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News (उत्तराखंड):सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर से लगे मुख्यमंत्री के गांव नगरा तराई गांव में गन्ना विभाग द्वारा 500 मीटर सड़क के चौड़ीकरण के काम को ग्रामीणों ने रुकवाया। ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण में खेतों की मिट्टी उठाकर लगाने का किया विरोध। सूचना पर पहुंची तहसीलदार खटीमा ले ग्रामीणों को समझा कर सड़क का काम कराया शुरू।
जनपद उधम सिंह नगर मे खटीमा के सीमांत गांव नगला तराई गांव में तिवारी फार्म की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग का गन्ना विभाग द्वारा चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसकी लंबाई लगभग 500 मीटर है और तीन मीटर चौड़ा किया जाना है। इस चौड़ीकरण के कार्य में जेसीबी के माध्यम से खेत की मिट्टी को उठाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने काफी आक्रोश जताते हुए सड़क का निर्माण रुकवा दिया गया।
जिसकी सूचना गन्ना विभाग द्वारा खटीमा तहसीलदार को दी गई। वहीं राजस्व विभाग की टीम के साथ खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोड निर्माण कार्य को सुचारू कराया। वहीं राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि रोड निर्माण को लेकर जो विवाद था स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाकर निर्माण कार्य को सुचारू करा दिया गया है।
ALSO READ: BREAKING: खारब मौसम के कारण चारधाम यात्रा पर फिलहाल रोक, जानें खबर