होम / Uttarakhand News: टीएचडीसी पर हिस्सेदारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जारी जंग, सीएम धामी करेगें सीएम योगी से से वार्ता  

Uttarakhand News: टीएचडीसी पर हिस्सेदारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जारी जंग, सीएम धामी करेगें सीएम योगी से से वार्ता  

• LAST UPDATED : August 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: सुप्रीम कोर्ट में टीएचडीसी इंडिया लि. में 25 प्रतिशत की लड़ाई लड़ रही प्रदेश सरकार अब वार्ता के विकल्प पर भी पूरी गहन विचार कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अदालती जंग से बाहर योगी सरकार से बातचीत करके मुख्यमंत्री धामी 50-50 प्रतिशत पर सहमति बना सकती है।

पीएम मोदी की भी सीएम को यही सलाह है कि कोर्ट से बाहर यदि कोई समाधान निकल सकता है तो उस दिशा में गंभीरता आगे बढ़ना चाहिए। सूत्रों के अनुसार, सीएम धामी आने वाले दिनों में हिस्सेदारी के मसले पर सीएम योगी आदित्यनाथ से इस विषय पर चर्चा कर सकते हैं।

टीएचडीसी में हिस्सेदारी चाहती सरकार

दोनों सरकारों के बीच परस्पर संवाद के जरिए परिसंपत्तियों के विवाद सुलझे हैं। इसी के तहत धामी सरकार बातचीत से टीएचडीसी में हिस्सेदारी चाहती है ताकि इस पर जल्द ही समाधान निकाल सके। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में उत्तराखंड सरकार अपना पक्ष मजबूत मानकर चल रही है।

वार्ता के जरिये सरकार निकाल रही रास्ता

सराकर की ओर से मुद्दों का निश्चित  हो गया है। रिटर्न एवीडेंस भी दे दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश ने अभी एवीडेंस नही दिए हैं। जिसके बाद क्रॉस एग्जामिनेशन होगा फिर बहस होगी। इस पूरी प्रक्रिया को लंबे खिंचने के आसार हैं जिसलिए सरकार वार्ता के जरिये बीच का रास्ता निकाल रही है ताकि हिस्सेदारी का लाभ जल्द लिया जा सके। बेशक इसके लिए 25प्रतिशत आधे पर यानी 12.50 प्रतिशत पर कबूलनी पड़े।

ALSO READ: 

Surkanda Devi Ropeway: सुरकण्डा देवी रोपवे कल से 28 अगस्त तक रहेगा बंद, जानें क्या है इसकी वजह 

Atal Bihari Vajpayee: आज पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि, जानें उत्तराखंड को अलग राज्य बनानें में क्या थी उनकी भूमीका  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox