(Rally organized by BJP on anti-copying ordinance): उत्तराखंड (Uttarakhand) की सियासत में एक तरफ ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में गैरसेंण स्थित बानी हुई है।
तो वही विधानसभा में सदन के अंदर विपक्ष द्वारा हंगामा करते हुए सदन की कार्यवाही को अपने विरोधियों को भेंट चढ़ाया जा चुका है।
जिसके बाद सत्ताधारी BJP अब अपने प्रमुख दल और अनुषांगिक संगठनों के जरिए, सरकार द्वारा आयोजित विकास कार्यों और नवनिर्मित अध्यादेश के मद्देनजर रैली के जरिए प्रदेशवासियों के दिल में जगह बनाने में जुटी है।
अब इसे लेकर प्रदेश की टॉप लीडरशिप इसकी रणनीति भी पूर्व में ही तैयार कर चुकी है। जिसके बाद आज लक्सर के सूबे में BJP सरकार द्वारा नकल विरोधी अध्यादेश निर्माण के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करने के लिए लक्सर में रामलीला ग्राउंड से हरिद्वार मार्ग तक एक रैली का आयोजन किया गया है।
बता दे कि इस रैली को सफल बनाने के लिए लक्सर में BJP नगर मंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा अपने अनुषांगिक संगठनों को साथ लेकर 1 दिन पहले ही तैयारियां कर ली गई थी।
ALSO READ- दूल्हे वाले बग्गी पर चढ़कर की ‘6 सेकंड में 6 फायर’, आरोपी पूर्व जिला अध्यक्ष का छोटा भाई