India News(इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Tigers: उत्तराखंड में लगातार हो रही बाघों की मौतों से हड़कंप मच गया हैं। यहां 6 महीनें में 6 से भी ज्यादा बाघ-बाघिन की मौत हो गई हैं। कल भी रामनगर कॉर्बेट पार्क में एक बाघ की मौत हो गई। वहीं इस पूरे मामले पर वन विभाग ने भी चुपी साधी हुई हैं।
इस मामलों में वन विभाग के अधिकारी बाघों की मौत को सामान्य बता रहे है, किन्तु 1 माहीने के भीतर 3 बाघों की मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के साथ बुरा गांव राम मंदिर में मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिली है। वन विभाग ने तेंदुए का पोस्टमार्टम करा कर उसके शव को नष्ट कर दिया है। अन्य लोगों ने आपसी संघर्ष में मादा तेंदुए के मरने और दूसरे तेंदुए की भी गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई गई।
ये भी पढ़ें:- Chardham Yara: खराब मौसम के बावजूद भी नहीं डगमगाई भक्तों की आस्था, यात्रा में तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 20 लाख के पार