होम / Uttarakhand: हिंदू धर्म छोड़ 500 लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कराया धर्मांतरण

Uttarakhand: हिंदू धर्म छोड़ 500 लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कराया धर्मांतरण

• LAST UPDATED : November 9, 2022

Uttarakhand

इंडिया न्यूज, काशीपुर (Uttarakhand) । उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में सैकड़ों लोगों के द्वारा हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म के दीक्षा लेकर बौद्ध धर्म अपनाया जाने का मामला सामने आया है। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित प्रतापपुर क्षेत्र के एक पार्क में धम्म देशना और धम्म दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 500 से अधिक हिन्दुओं ने गौतम बुद्ध की 22 प्रतिज्ञा लेकर बौद्ध धर्म अपना लिया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने शिरकत की। इस दौरान धर्म ग्रहण करने वाले लोगों ने भगवान गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के ग्राम भोगपुर, प्रतापपुर स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक चंद्रहास गौतम की अगुवाई में इस दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वक्ताओं ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को बौद्ध धर्म से जोड़ने की बात कही। जिसके बाद बहुजन समाज के करीब 300 उपासकों एवं उपासिकाओं ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने लोगों को बौद्ध धर्म स्वीकार करवाया।

भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा Uttarakhand

कार्यक्रम आयोजक और प्रबंधक चन्द्रहास गौतम ने कहा कि कार्यक्रम में एक हजार के आसपास लोग आए थे। उनमें से 500 लोगों ने धम्म की दीक्षा ग्रहण की। सभी लोगों ने अपनी स्वेच्छा से दीक्षा ग्रहण की है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत ना तो कभी हिंदू राष्ट्र था और ना ही कभी हिंदू राष्ट्र बनेगा। क्योंकि एससी, एसटी और ओबीसी के लोग कभी हिंदू नहीं थे और कोई भी उनको हिंदू साबित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कोई भी अगर एससी एसटी और ओबीसी के लोगों को हिंदू साबित कर देता है तो हम उसको एक करोड़ का इनाम देंगे।

इन जाति के लोगों का किसी तरह का कोई पाणिग्रहण संस्कार नहीं होता है। इसलिए इनको हिंदू साबित नहीं किया जा सकता। यह पुराने बुद्धिस्ट हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को धर्म की शिक्षा ली थी। अशिक्षा के कारण हम अपने आपको हिंदू मानने लगे थे। लेकिन जैसे-जैसे शिक्षा प्राप्त हो रही है वैसे वैसे हम बौद्ध धर्म अपना रहे हैं। कार्यक्रम में दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर आदि विभिन्न जनपदों से लोग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

अगर हम हिंदू होते तो मंदिरों में जाने से रोका नहीं जाता Uttarakhand

चंद्रहास गौतम ने कहा कि अगर इस देश में हमको हिंदू माना जाता तो हमें मंदिरों में प्रवेश करने से नहीं रोका जाता। हमारी जाति धर्म के व्यक्ति की मूछ रखने पर हत्या नहीं की जाती। अगर हमको हिंदू माना जाता तो हमारे साथ बैठकर खाना खाया जाता और हमारे साथ भेदभाव नहीं किया जाता। बसपा सुप्रीमो मायावती के भारतीय जनता पार्टी के साथ कई बार सदा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का व्यक्तिगत तथा बहन मायावती का व्यक्तिगत फैसला हो सकता है। इस बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना है। उनका काम सामाजिक परिवर्तन का है। हम धर्मांतरण नहीं, बल्कि घर वापसी कर रहे हैं।

धर्मांतरण का LIVE वीडियो देखिए…

यह भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस आज, सीएम धामी बोले- साल 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox