होम / Uttarakhand : “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में पीएम मोदी की तारीफ में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि –

Uttarakhand : “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में पीएम मोदी की तारीफ में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि –

• LAST UPDATED : March 27, 2023
(Beti Bachao Beti Padhao)उत्तराखंड के सितारगंज मंडी सभागार में बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • 2 दर्जन से अधिक महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम
  • बच्चियों को कराया गया भोजन
  • बाल विकास मंत्री रेखा रही मौजूद

2 दर्जन से अधिक महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम

उत्तराखंड के सितारगंज मंडी सभागार में बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी शिरकत की। वही बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 2 दर्जन से अधिक महिलाओं की गोद भराई कराई गई।

बच्चियों को कराया गया भोजन

इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद बच्चियों को पोषण से रहित भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजना है। साथ ही यह एक महत्वकांक्षी योजना है।

बाल विकास मंत्री रेखा रही मौजूद

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले 8 वर्षों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चलाई जा रही है। यह काफी सफल योजना रही है। इसके साथी ही उन्होंने इस योजना को सफल बनाने के लिए बाल विकास मंत्री रेखा को भी आभार व्यक्त किया।

 

also read- “सन्यास दीक्षा महोत्सव” का आयोजन, नवरात्रि में गरबा करते दिखे योगगुरु बाबा रामदेव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox