India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से आज निजात मिलने के आसर दिख रहे है। बीते दिनों हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान हैं, जिसको लेकर उत्तराखंड के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का असर कम नजर आ रहे है। विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है। अन्य जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है।
Uttarakhand | In the last three days of rescue operation in Mohan Chatti under Laxman Jhula police station, all the five bodies buried under the debris were recovered by the police, SDRF and administration teams. A was also rescued from the debris during the rescue operation… pic.twitter.com/0mGPJF79QB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2023
वहीं,ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मोहन चट्टी में पिछले तीन दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमों ने मलबे में दबे सभी पांच शवों को बरामद कर लिया है। बचाव अभियान के दौरान एक को मलबे से भी बचाया गया। बताते चलें कि पहाडों में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को ऋषिकेश में गंगा नदी चेतावनी रेखा से 10 सेमी ऊपर बही। जिसके चलते गंगा घाटों पर अलर्ट रहा। पुलिस-प्रशासन ने तटीय इलाकों से लोगों को दूर इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है।
#WATCH | Uttarakhand | Rudraprayag Police tweets, "Operation to rescue people stranded at Madmaheshwar valley begins with the help of helicopter. A temporary and optional helipad set up at Nanu where people are reaching on foot. They are being evacuated to Ransi village from… pic.twitter.com/P2vYuV5Srh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2023
चमोली डीएम हिमांशु खुराना बताते हैं कि कल चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत हेलंग में मकान ढहने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। चार घायलों का इलाज चल रहा है जबकि एक गंभीर रूप से घायल को हवाई मार्ग से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग पुलिस ने ट्वीट किया, “हेलीकॉप्टर की मदद से मद्महेश्वर घाटी में फंसे लोगों को बचाने का अभियान शुरू हो गया है। नानू में एक अस्थायी और वैकल्पिक हेलीपैड स्थापित किया गया है, जहां लोग पैदल पहुंच रहे हैं। उन्हें रांसी गांव पहुंचाया जा रहा है, जहां से वे आगे बढ़ रहे हैं।” पैर।”
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण चार नेशनल हाइवे सहित 338 सड़के अवरूध हो गई हैं। जिसके कारण पहाड़ी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़के बंद होने के कारण विभिन्न स्थानों पर यात्री फंसे हुए है। लोनिवि की तरफ से करीब 300 जेसीबी मशीनों को रास्ते खोलने के काम पर लगाया गया है। लोनिवि की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, एनएच 119 धुमाकोट चार जगह बंद है। एचएच 94 बडकोट में डाबरकोट और झाझरगढ़ में दो जगह बंद है। एनएच 707-ए बाटाघाट से नई टिहरी के बीच कई जगह बंद है। इसके अलावा एनएच 125 लोहाघाट में दो जगह स्लीप आने के कारण बंद हो गया है।