इंडिया न्यूज: (Heavy rain alert in the state for the next 48 hours) प्रदेश में मौसम को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। गढ़वाल सहित कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकेगी। साथ ही कई क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के साथ बर्फबारी भी हो सकती है।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मार्च माह की गर्मी के बीच पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें,पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।
बता दें, पहाड़ी क्षेत्रों के तीन हजार मीटर से कम ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरजन के साथ बिजली भी चमक सकती है। साथ ही इसके अलावा कई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। और राज्य में 19 मार्च तक कई स्थानों पर बारिश के आसार बने हुए हैं।