इंडिया न्यूज: (Intermittent rain in the mountains increased the cold) उत्तराखंड में अगले चार दिन तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में शुक्रवार शाम से ही प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। जिसके चलते शनिवार को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। बता दें, राज्य में कई जिलों में बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है।
वहीं, प्रदेश भर में रात रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडक आई है। जिसके वजह से हरिद्वार और रुड़की में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जल भराव हो गया था। इसी के साथ कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्र और केदारनाथ में बर्फबारी भी हुई।
बताते चलें कि आने वाले चार दिनों में मौसम का रुख कुछ बदला रहेगा। जिसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले चार दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, 20 और 21 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात की भी संभावना है। जिसका असर ठंड के रूप में मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकेगी।