INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), देहरादून : 20 व 21 अप्रैल को गरज के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार होने की संभावना पर जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद में तहसील स्तर पर आईआरएस प्रणाली के नाम सभी अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। बता दें, मौसम विभाग द्वारा जनपद के कुछ स्थानों पर 20 व 21 अप्रैल को गरज के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार होने की संभावना व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट दिया गया है। जिसके बाद जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद में तहसील स्तर पर आईआरएस प्रणाली के नाम सभी अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरतने तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा संबंधित सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा है।
यलो अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई व एडीवी के मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में बंद तथा खोले गए मोटर मार्गों से संबंधित जानकारी आगरा कंट्रोल रूम में दी जाएगी।इसके साथ ही सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। सभी चौकी-थाने आपदा संबंधित उपकरणों एवं वायरलेस सेट सहित अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे।
Also Read: Haridwar News: सिक्योरिटी गार्डों की गुंडागर्दी, सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति की जमकर पिटाई की