India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की थी। जो सही साबित हुई है। बुधवार रात से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान गिरने से पिछले तीन-चार दिनों से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
आने वाले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में चार धाम यात्रा भी चरम पर है ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह मौसम के अनुसार अपनी आगे की यात्रा को शुरू करें।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सुझाव देते हुए कहा कि यात्रा पर आने से पहले सभी यात्री मौसम की सटीक जानकारी लें। उसके साथ ही केंद्र की आधिकारिक बेवसाइट पर मौसम की जानकारी प्रत्येक दिन साझा की जा रही है।