India News(इंडिया न्यूज़)उत्तराखंड “Uttarakhand Weather”: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नौ मई तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। मौसम में लगातार चल रहे बदलाव से जहां एक और लोगों में खुशी है, तो वहीं चारधाम के लिए मुसीबत बनकर टूट रही है। बता दें कि बदलते मौसम के असर से चारधाम यात्रा बाधित हो रही है। जिसके चलते बार-बार यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। हाल ही में प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए एक दिन के लिए यात्रा को स्थगित भी किया था। लेकिन उसके अगले ही दिन मौसम में बदलाव आया और यात्रा को सुचारु रुप से शुरु कर दिया। लेकिन एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में छह से नौ मई तक बारिश की संभावना बताई है। वहीं, बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के पूरे आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नौ मई तक प्रदेश के इन जिलो उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है।
वहीं, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों की बात करें तो आज सोमवार को ओलावृष्टि की आशंका है। साथ ही कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। जिसके लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है। जबकि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और गर्जना हो सकती है।