India News(इंडिया न्यूज़)उत्तराखंड “Uttarakhand Weather”: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
बता दें, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, केदारनाथ में भी यात्रा शुरू होने से अब तक बर्फबारी जारी है। जिसके चलते केदारनाथ यात्रा के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक बढ़ा दिया गया है।
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लुका छुपी की तरह बना हुआ है। मौसम में लगातार चल रहे बदलाव से जहां एक और लोगों में खुशी है, तो वहीं चारधाम के लिए मुसीबत बनकर टूट रही है। बता दें कि बदलते मौसम के असर से चारधाम यात्रा बाधित हो रही है। जिसके चलते बार-बार यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। वहीं, सरकार ने केदारधाम के पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लगा दी है। बता दें खराब मौसम को देखते हुए ये कदम उठाना पड़ा। इसके साथ ही 25 अप्रैल से अभी तक धाम में कुल 2,89149 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सुझाव देते हुए कहा कि यात्रा पर आने से पहले सभी यात्री मौसम की सटीक जानकारी लें। उसके साथ ही केंद्र की आधिकारिक बेवसाइट पर मौसम की जानकारी प्रत्येक दिन साझा की जा रही है।
वहीं, पर्वतीय इलाकों में आज भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने पांच जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि पर्वतीय इलाकों में भी जल्द ही लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।
Also Read: Uniform Civil Code : प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सियासत गरमाई, एक दूसरे को लेकर कही ये बात