Uttarakhand
इंडिया न्यूज, अल्मोड़ा (Uttarakhand) । उत्तराखंड महिला आयोग उपाध्यक्ष ने बुधवार को अल्मोड़ा के विकास भवन में समीक्षा बैठक की। लेकिन इसमें कई विभागों के अधिकारी नदारदत रहे। इस पर आयोग उपाध्यक्ष कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे कानून अपराध करार दिया है। साथ ही नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
महिलाओं से जुड़े अपराध की होनी थी समीक्षा
आपको बता दे कि आयोग द्वारा आज हो रहे अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक रखी गयी थी। लेकिन इसमें चंद विभाग के अधिकारी ही उपस्थित रहे। जिसको लेकर महिला आयोग उपाध्यक्ष ने अनुपस्थित विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति का कहना है की इतनी महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है। जिसमें महत्वपूर्ण विभाग नदारद हैं, जबकि उनके द्वारा 3 दिन पहले ही इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी उपस्थित नहीं हैं। जो एक कानून अपराध है। उन सभी अनुपस्तिथ विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए, अपने धर्म में शादी करें
women-commission-meeting