India News (इंडिया न्यूज़), Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिले के पुरोला से सुबह के दृश्य जहां जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है। इस दौरान सुबह में सड़क बिल्कुल खाली नजर आई। बता दें कि लव जिहाद के कथित मामलों को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
#WATCH | Uttarakhand: Morning visuals from Purola of Uttarkashi district where Section 144 CrPC has been imposed by the district administration
Uttarkashi district administration has refused permission for the proposed maha panchayat in Purola over alleged 'love-jihad' cases. pic.twitter.com/ZaL9cPncol
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2023
उत्तरकाशी के महौल को देखते हुए डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रोहिल्ला का कहना था कि पुरोला में धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है। लव जिहाद के कथित मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने पुरोला में महापंचायत करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धारा 144 का सख्ती से होगा पालन। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ कह दिया था कि ऐसी किसी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 भी लगाई जा सकती है।
26 मई के दिन उबैद और जितेंद्र सैनी को स्थानी लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा था। ये आरोप था कि वह लड़की को भगाने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों लड़के नजीबाबाद के रहने वाले हैं और गद्दे की दुकान पर काम करते थे। जिसे लेकर मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ लव जिहाद के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें:- Purola Love Jihad: पुरोला नगर क्षेत्र में 19 जून तक धारा 144 लागू, राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया कदम..