New Year 2023
इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttrakhand)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने नववर्ष के मौके पर सभी की सुख, शांति और मृद्धि की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के सहयोग से प्रदेश को नई ऊंचाइयों में पहुंचने का कार्य करेगी। सीएम धामी ने कहा कि नए साल पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करने का फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा ‘पिछले वर्ष सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में अपने वादे के अनुसार समान नागरिक संहिता लागू करने को उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। यह कानून असमान निष्ठाओं को दूर करके प्रदेश में सामाजिक समानता की सार्थकता को सिद्ध करेगा। इसके साथ ही दो ऐतिहासिक विधेयक उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता और उत्तराखंड लोकसेवा विधेयक सदन से पारित कर कानून बनाए हैं। अब प्रदेश में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था एकबार फिर से लागू हो जाएगी।’
सीएम धामी ने नए साल के मौके पर जारी संदेश में कहा, ‘उत्तराखंड की जनता ने राज्य के इतिहास में पहली बार किसी सरकार को दोबारा पूर्ण बहुमत से विजय बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार चहुंमुखी विकास एवं सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड के संकल्प को लेकर कार्यरत है।’
यह भी पढ़ें: Uttarkashi: पहाड़ों में मिला पकिस्तान के लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा, खुफिया एजेंसियों की जांच शुरू