Uttrakhand
इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttrakhand)। उत्तराखंड से धर्म परिवर्तन का एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, मसूरी के एक चर्च का पादरी तोहफे का लालच देकर धर्मांतरण करवाना चाहता था। 25 साल की लड़की ने उत्तरकाशी पुलिस को इस घटना के बारे में अवगत कराया। लड़की ने बताया कि उसे ईसाई मिशनरियों से जुड़े कुछ लोगों ने क्रिसमस के मौके पर तोहफा देकर धर्म परिवर्तन करने का लालच दिया। वह चाहते थे कि लड़की शादी कर धर्म परिवर्तन कर ले। साथ ही वह शादी का पूरा खर्च उठाने को भी तैयार थे।
मामले में एफआईआर दर्ज
यह पूरा मामला पुरोला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुरोला थाना प्रभारी केएस रावत ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधि की शिकायत में जगदीश नाम के युवक समेत ईसाई मशिनरियों से जुड़े लोगों पर आरोप लगा है।
इस तरह लुभाने की हुई कोशिश
पुलिस ने आगे बताया कि मसूरी के यूनियन चर्च के पादरी लाजरस कॉर्नेलियस और उनकी पत्नी सुषमा कॉर्नेलियस चिबाला गांव के एक धार्मिक केंद्र में क्रिसमस की प्रार्थना कर रहे थे, कि तभी 100 से ज्यादा लोगों को धर्म परिवर्तन करने का लालच दिया गया। विश्व हिंदू परिषद ने ये भी आरोप लगाए कि कार्यक्रम लोगों को पैसे देकर, उपहार देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए आयोजित हुआ था।
पादरी ने आरोपों का किया खंडन
वहीं, पादरी कॉर्नेलियस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम क्रिसमस के जश्न के लिए आयोजित किया गया था। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर छह लोगों को नामजद किया है।
यह भी पढ़ें: Meerut: दो सगे भाइयों की पत्नियों से हुआ विवाद के बाद रहस्यमयी मौत, संदिग्ध स्थिति में मिला शव