India News (इंडिया न्यूज़),Roorkee News: रूड़की के पिरान कलियर में देहरादून से आईबीविजिलेंस की टीम ने उपखंड अधिकारी कार्यालय विद्युत विभाग के जेई एवं एसडीओ को साथ लेकर पिरान कलियर क्षेत्र में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के यहां ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 11 उपभोक्ताओ को बिजली चोरी करते हुए पकड़े गया। टीम के द्वारा सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
आपको बता दे कि देहरादून से विजिलेंस की टीम रूड़की पहुंची। जहाँ उपखंड अधिकारी कार्यालय रुड़की के अधिकारियों को साथ लेकर पिरान कलियर में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। विजिलेंस के सहायक अभियंता विकास कुमार का कहना है कि काफी लंबे समय से पिरान कलियर क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी।
इसी के चलते विजिलेंस की टीम के साथ रुड़की पहुंचे। जिसके बाद विद्युत विभाग टीम ने छापेमारी कर शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। विद्युत चोरी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा।
ALSO READ: हिंदू विवाह में बिना 7 फेरे शादी वैध नहीं, हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी