होम / मसूरी में नकल विरोधी कानून को लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, निकाली धन्यवाद रैली

मसूरी में नकल विरोधी कानून को लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, निकाली धन्यवाद रैली

• LAST UPDATED : February 25, 2023

डेस्क: मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू किये जाने पर धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने किया। रैली मसूरी पिक्चर पैलेस से शुरू होते हुए मसूरी के शहीद स्थल तक पहुंची इस मौके पर युवाओं ने मुख्यमंत्री का नकल विरोधी कानून लाए जाने पर धन्यवाद किया और जोरदार नारेबाजी की।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में लगातार हो रहे भर्ती घोटाले और नकल को देखते हुए देश का पहला नकल विरोधी कानून बनाकर प्रदेश में लागू किया गया है जो काफी सख्त है। उन्होंने कहा कि कानून से पहले नकल करवाने में शामिल लोगों को बेल मिल जाती थी परंतु अब ऐसा नहीं होगा। कानून को इतना सख्त बनाया गया है कि नकल करने वालों से लेकर नकल करवाने वालों पर नकेल कसी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छात्र-छात्राओं और युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित है और ऐसे में जो लोग सीबीआई की जांच कर रहे हैं उनका यह कहना था कि सीबीआई केंद्र सरकार की हाथों की कठपुतली है उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई जांच इसलिए नहीं कराना चाहती है उससे सभी परीक्षाएं को रोकना पड़ेगा जिससे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य अधर में लटक जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं होने के बाद अगर सरकार को लगेगा की नकल और भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई जांच करानी होगी तो इसको भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा समझ में आने लगा है सरकार युवाओं के भविष्य के लिए फैसले ले रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर चुनाव के लिए तैयार रहता है आगामी कैंट बोर्ड, नगर पालिका नगर निगम के चुनाव के लिए भी भाजपा पूरी तरीके से तैयार है और जिस तरीके से धन्यवाद रैली में युवाओं का जनसैलाब है उससे साफ है कि आने वाले चुनाव में विपक्षियों का क्या हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी चुनाव में प्रदेश की जनता के सहयोग से सिर्फ कमल ही कमल दिखेगा।

यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- नेताओं के इशारे पर हो रहे अपराध

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox