Tuesday, July 2, 2024
HomeGovernment ActionUttarkashi News: PM मोदी ने देश में 91 FM ट्रांसमीटरों का किया...

Uttarkashi News: PM मोदी ने देश में 91 FM ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण, CM धामी ने जताया आभार, बोले- आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़)उत्तरकाशी : “Uttarkash News” सीएंम धामी ने कहा प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के ज़रिए आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान मिली है। इसके साथ ही उत्तरकाशी में FM की सुविधा होने से अब एक बड़े क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

PM मोदी ने देश में 91 FM ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण

CM धामी ने जताया आभार, बोले- आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान

जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ा

जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ा

उत्तरकाशी में भी प्रधानमंत्री द्वारा आकाशवाणी एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। जिसमे की आकाशवाणी केंद्र मनेरा मे सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी के मनेरा में आकाशवाणी एफ.एम शुरू होने पर जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि आज जनपद में एफएम का शुभारंभ हुआ है। इसके साथ ही जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ गया है।

सीएम धामी ने द्वीट कर जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उत्तरकाशी समेत देश के 18 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 FM ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के ज़रिए आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान मिली है।

उत्तरकाशी में FM की सुविधा होने से अब एक बड़े क्षेत्र को लाभ मिलेगा। सीएम धामी ने कहा आज जिन 91 FM ट्रासंमीटरों की शुरुआत हुई है इससे करोड़ों देशवासियों को मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने में आसानी होगी।

Also Read: Nainital News: हल्द्वानी में आज मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक, विपक्ष बोला- वृद्धि का कोई मतलब समझ नहीं आता

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular