Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttarkashi News: उत्तरकाशी में ग्राहकों को लुभा रहा स्वदेशी ब्रांड, चाईनीज आइटम...

Uttarkashi News: उत्तरकाशी में ग्राहकों को लुभा रहा स्वदेशी ब्रांड, चाईनीज आइटम को कहा बाय-बाय

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (Swadeshi brand attracting customers in Uttarkashi) उत्तरकाशी के बडकोट में दुकानदारों द्वारा चाईनीज बाय-बाय सिर्फ और सिर्फ मेक इन इंडिया और हर्बल, फ्रूट फ्लेवर खुशबूदार स्वदेशी ब्रांडेड रंग ग्राहकों को लुभा रहा। दुकानदारों का यह तरीका ग्राहकों को होली के त्यौहार के प्रति खूब उत्साह भी दे रहा है।

खबर में खास:-

  • उत्तरकाशी के बडकोट में ग्राहको की पहली पसंद स्वदेशी और हर्बल रंग

  • चाईनीज बाय-बाय सिर्फ और सिर्फ मेक इन इंडिया ग्राहकों को खूब उत्साह दे रहा 

  • ग्राहकों ने बताया होली का त्यौहार संस्कृति का एक हिस्सा

ग्राहकों को स्लग खूब लुभा रहे

रंगों के मशहूर त्यौहार होली को लेकर बाजारों में दुकाने सजकर तैयार हो गयी है। बच्चो के खिलोने से लेकर रंग बिरंगी बांसुरी, फौजी डिजाइन पिचकारी, वाटर कार्टून टेंक, गुब्बारे, कार्टून मुखोटे इत्यादी बाजारों की खूबसूरती बढ़ा रहे है। यमुना घाटी के बडकोट में दुकानदारों ने चाईनीज बायीं बायीं सिर्फ और सिर्फ मेक इन इंडिया और हर्बल, फ्रूट फ्लेवर खुशबूदार स्वदेशी ब्रांडेड रंग के अलग अलग स्लग के बोल्ड और लटकन चस्पा कर दिए है। ये स्लग ग्राहकों को खूब लुभा भी रहे है। जिसको देखकर और पढ़कर ग्राहक भी खूब खरीददारी कर रहे है।

ग्राहको की पहली पसंद स्वदेशी और हर्बल रंग

बता दें, खरीदारी में बच्चो में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चो के साथ ग्राहकों की माने तो वो उसी दूकान से होली के रंग और अन्य सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं, जहां सिर्फ मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया के बोल्ड चस्पा किये हुए है। दुकानदारों का यह तरीका ग्राहकों को होली के त्यौहार के प्रति खूब उत्साह भी दे रहा है। वही ग्राहकों की माने तो होली का त्यौहार संस्कृति का एक हिस्सा है। जिसे वो मनाना चाहते है और दुवा कर रहे है कि होली पर्व बेहतरीन रहे। दुकानदारों की माने तो इस बार की होली में ग्राहको की पहली पसंद स्वदेशी और हर्बल रंग है, जिसकी खूब मांग भी हो रही है|

Also Read: Uttarakhand Holi 2023: अल्मोड़ा के हर मोहल्ले में महिला होली की धूम, महिलाओं ने झोड़ा चांचरी के साथ की होली की शुरुआत

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular