Wednesday, July 3, 2024
HomeGovernment ActionUttarkashi News: जब निरीक्षण करने गए SP को यात्री बोले थैंक्स सर

Uttarkashi News: जब निरीक्षण करने गए SP को यात्री बोले थैंक्स सर

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़) उत्तरकाशी : “Uttarkashi News” उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम यात्रा रुट का निरीक्षण कर यात्रा रुट पर नियुक्त ड्यूटियों को चेक किया गया, जहां एसपी को बिना वर्दी में देख यात्री बोले थैंक्स एसपी साहब।

पुलिस को यात्रा के लिये जरुरी निर्देश दिये गए

खबर उत्तरकाशी से है। जहां SP उत्तरकाशी द्वारा गंगोत्री यात्रा रूट का भौतिक निरीक्षण किया गया। बता दें कि प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा सुचारु है। जिसको लेकर शासन और प्रशासन अपनी पूरी तैयारी में है। इसके साथ ही यात्रा ड्यूटी मे तैनात पुलिस जवानों का हौसला अफजाई कर सुरक्षित व सुगम यात्रा के लिये जरुरी निर्देश दिये गए है।

1.7 लाख श्रद्धालु कर चुके दोनों धामों के दर्शन

वहीं, विगत 02 हफ्तों से उत्तरकाशी मे चारधाम यात्रा संचालित है। प्रतिदिन हजारों की तादाद मे बाहर से श्रद्धालु गंगोत्री एवं यममुनोत्री धाम पर दर्शन के लिये आ रहे हैं। बता दें, अब तकरीबन 1.7 लाख श्रद्धालु दोनों धामों पर सुरक्षित दर्शन कर चुके हैं। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आज का स्थान का जायज़ा लिया गया।

तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिये उत्तरकाशी पुलिस एवं जिला प्रशासन लगातार सजग हैं। इसके साथ ही लगातार दोनों धामों का भ्रमम कर पल-पल की अपडेट पर नजर रख रहे है। आज एसपी उत्तरकाशी द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा रुट का निरीक्षण कर यात्रा रुट पर नियुक्त ड्यूटियों को चेक किया गया। एसपी को बिना वर्दी में देख यात्री गदगद हो गये और बोले थैंक्स एसपी साहब।

Also Read: Uttarakhand Bajrang Dal: कांग्रेस मुख्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ, प्रदेश में मचा बवाल, BJP ने कसा तंज, तो विपक्ष ने दिया जवाब

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular