Tuesday, May 21, 2024
HomeNationalUttarkashi Tunnel: कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स? जिनके कंधों पर है 41 मजदूरों...

Uttarkashi Tunnel: कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स? जिनके कंधों पर है 41 मजदूरों को निकालने की जिम्मादारी

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ), Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूर 13 दिन से फंसे हैं, उम्मीद थी कि गुरुवार को मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा, लेकिन मशीन ही खराब हो गई जिस कारण ये रेसक्यू ऑपरेशन रोकना पड़ गया, शुक्रवार यानी आज ये ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है।

शाम तक मजदूर होंगे बाहर

अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि कोई रुकावट नहीं आई तो सभी मजदूरों को आज शाम तक टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा, पांच- ओएनजीसी, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, एनएचआईडीसीएल और टीएचडीसीएल, उत्तरकाशी टनल के रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, साथ ही विदेशी एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स को भी बुलाया गया है, मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे रेसक्यू ऑपरेशन को अर्नोल्ड डिक्स लीड कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया से बुलाया एक्सपर्ट को

ऑस्ट्रेलिया के नागरिक अर्नोल्ड डिक्स वह इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, अर्नोल्ड डिक्स ऐसे कई रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता से अंजाम दे चुके हैं इसलिए 41 मजदूरों को बाहर निकालने की जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर है, आइए जानते हैं कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए किस सूझ-बूझ से करते हैं काम-

कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स?

अर्नोल्ड डिक्स ने कई प्राकृतिक आपदाओं में खास भूमिका निभाई है, इसी वजह से उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने का एक्सपर्ट माना जाता है, वह अंडरग्राउंड सुरंग और परिवहन बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञ हैं, प्रोजेक्ट के निर्माण से लेकर टेक्नीकल तक हर चीज का सुरक्षा के लिहाज से ख्याल रखते हुए आर्नोल्ड डिक्स के नेतृत्व में काम पूरा किया जाता है, अंडरग्राउंड काम करते हुए क्या-क्या दिक्कतें सामने आ सकती हैं, क्या-क्या खतरे हो सकते हैं, इनसे कैसे बचाए जाए, ये सब सलाहें आर्नोल्ड डिक्स प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को देतें हैं, उन्हें दुनियाभर में जमीन में सुरंगे बनाने के एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता है।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular