Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttrakhand: सरकारी नौकरी के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, हिरासत...

Uttrakhand: सरकारी नौकरी के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, हिरासत में कांग्रेस की जिला संगठन मंत्री

- Advertisement -

Uttrakhand

इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttrakhand)। उत्तराखंड पुलिस ने कांग्रेस की जिला संगठन मंत्री रेणु नौटियाल और उसके भाई समेत चार को बड़े फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया है। इनपर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। बता दें कि आरोपी घर से ही फर्जी भर्ती सेंटर चला रहे थे।

नकदी समेत फर्ज़ी दस्तावेज़ बरामद
आपको बता दें कि आरोपितों के पास 90 हजार की नकदी, फर्जी नियुक्ति पत्र, अंकतालिकाएं, अलग-अलग विभागों की नकली मुहर, छह मोबाइल फोन, पासबुक, चेक बुक, फर्जी सेना और पुलिस की वर्दी समेत तीन गाड़ियां भी बरामद की गईं हैं। फर्जीवाड़े गैंग के सरगना रेणु नौटियाल के भाई विजय नौटियाल की तलाश जारी है।

एसएसपी अजय सिंह ने फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि गिरोह देहात क्षेत्र के लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठता था। इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छ गिरफ्तारियां की हैं।

यह भी पढ़ें: Roorkee: भीषण हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत, कार के उड़े परखच्चे, सिर और पैर में आईं गंभीर चोटें!

Connect Us Facebook | Twitter 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular