Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडRoorkee: ऋषभ का बिखरा पैसा बटोरते रहे लोग, किसी ने नहीं की...

Roorkee: ऋषभ का बिखरा पैसा बटोरते रहे लोग, किसी ने नहीं की मदद, दो युवकों ने मसीहा बन पहुंचाया अस्पताल

- Advertisement -

Roorkee

इंडिया न्यूज, रुड़की (Uttrakhand)। रुड़की के नारसन में शुक्रवार तड़के भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। ऋषभ पंत की कार डिवाइर से टकराने के बाद आग की लपटों से घिर गई। गंभीर हालत में ऋषभ कार से बाहर निकले। लेकिन किसी का भी ध्यान उनपर नहीं था बल्कि उनकी कार में मौजूद तीन से चार लाख रुपए पर था।

बता दें कि घटना के बाद सारा पैसा सड़क पर बिखर गया। ऋषभ पंत गंभीर हालत में रोड पर तड़पते रहे और लोग पैसे बटोरने में जुट गए। कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया। उसी समय दो युवकों ने मसीहा बनकर ऋषभ पंत को रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया।

इनमें से एक युवक पुरकाजी के शकरपुर गांव का निनासी है। वह घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर एक चीनी मिल में काम करता है। दोनों युवक सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Roorkee: जलती कार से लड़खड़ाते हुए बाहर आए ऋषभ पंत, हाईवे पर गिरकर तपड़ने लगे

Connect Us Facebook | Twitter 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular