Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडRoorkee: जलती कार से लड़खड़ाते हुए बाहर आए ऋषभ पंत, हाईवे पर...

Roorkee: जलती कार से लड़खड़ाते हुए बाहर आए ऋषभ पंत, हाईवे पर गिरकर तपड़ने लगे

- Advertisement -

Roorkee

इंडिया न्यूज, रुड़की (Uttrakhand)। रुड़की में नारसन चौकी के पास हुए भीषण सड़क हादसे में भारतीय क्रिकेट टीम के वीकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत गंभीर रुप से घायल हो गए। डिवाइडर से टकराने के बाद ऋषभ पंत की कार आग की लपटों से घिर गई। जलती कार से घायल अवस्था में वह खुद ही निकल कर बाहर आए। ऋषभ पंत लड़खड़ाते हुए हाईवे पर गिरे और तपड़ने लगे।

कार में कैसे लगी आग
बता दें कि ऋषभ पंत की कार डिवाइडर तोड़कर खंभे से टकराती हुई आगे चली गई और क्षतिग्रस्त हो गई। कार रुकते ही उसमें आग लग गई। इस बीच जलती कार से एक युवक तेजी से निकला और हाईवे पर गिरकर तपड़ने लगा।

ऋषभ की मां को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
उनकी हालत देख हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी ने तुरंत 108 नंबर को फोन लगाया। पुलिस के पहुंचने तक ऋषभ की मर्सिडीज कार आग का गोला बन चुकी थी। पुलिस ने ऋषभ पंत की मां से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन फोन ऑफ की वजह से संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद पुलिस ने उनके घर जाकर उनकी मां को हादसे के बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular