Tuesday, July 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: सीएम योगी की अपील का दिखा असर, मास्क लगाकर अर्चकों ने...

Varanasi: सीएम योगी की अपील का दिखा असर, मास्क लगाकर अर्चकों ने की गंगा आरती

- Advertisement -

Varanasi

इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। चीन समेत कई देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट है। सीएम योगी ने अपील की थी कि कोरोना से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल करना आवश्यक है। इस अपील का असर दिखने लगा है। वाराणसी में रोजाना होने वाली गंगा आरती में पुरोहित मास्क लगाए दिखे। पुरोहितों ने मास्क लगाकर गंगा आरती की। आरती का आयोजन कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि ने भी लोगों से मास्क लगाकर आने की अपील की है।

वाराणसी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
सरकार की एडवायजरी के बाद वाराणसी का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि नए वैरिएंट का कोई भी केस वाराणसी में नहीं आया है। प्रशासन ने कहा है कि सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित किया जाए। जरुरत पड़े तो उनकी जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए।

कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से हो पालन
सीएम योगी ने बैठक के बाद अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि संक्रमण के बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए जाने के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा।

अस्पतालों में हो हर तरह की व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कोराना वायरस के नए स्वरूप पर नजर रखी जाए और संक्रमण के हर मामले में जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मचारियों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए. चिकित्सा संस्थानों की अद्यतन आवश्यकताओं का परीक्षण करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के नए पद सृजित किए जाएं। पुराने पदों में कोई कटौती न की जाए। यह काम शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड 5 दिन और बढ़ी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED करेगी पूछताछ

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular