Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: आईआईटी बीएचयू में नौकरियों की भरमार, एक छात्र को मिला 1.2...

Varanasi: आईआईटी बीएचयू में नौकरियों की भरमार, एक छात्र को मिला 1.2 करोड़ का पैकेज

- Advertisement -

Varanasi

इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh) । आईआईटी बीएचयू में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट में सभी सेक्टर की कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। 173 कंपिनयों ने विभिन्न प्रोफाइल के लिए 640 छात्रों का चयन किया है। अब तक 1.2 करोड़ रुपए ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल ने दिया है। यह पैकेज डिपार्टमेंट ऑफ मैथमैटिकल साइंस के छात्र को मिला है। ग्रेविटॉन डेटा एनालिसिस की अंतरराष्ट्रीय कंपनी है।

कैंपस प्लेसमेंट में इन कंपिनयों ने लिया हिस्सा
एप डायनामिक्स, कॉन्फ्लुएंट, फ्लूटस रिसर्च, स्क्वॉयर प्वाइंट कैपिटल, ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल, ओरेकल, एयर बीएनबी, स्प्रिंकलर, थॉटसॉफ्ट, मास्टरकार्ड, हाईलैब्स, पिरामल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिकल एक्सप्रेस, एडोब, फ्लिपकार्ट, पी एंड जी, अमेजन, टाटा एआईजी, गूगल, सैमसंग समेत 173 कंपनियों ने बीएचयू के प्लेसमेंट में हिस्सा लिया है।

यह भी पढ़ें: तिकुनिया हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष की डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज, 6 दिसंबर को तय होंगे आरोप

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular