India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। प्रदेश में कल से बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। कल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर देखने को मिला। जब प्रदेश में जगह-जगह बारिश, बादल, तेज हवा के साथ ओले गिरे। कई इलाकों में भारी बारिश हुई। आंचलिक मौसम विभाग की माने तो लखनऊ के मुताबिक प्रयागराज और चित्रकूट में ओलावृष्टि दर्ज की गई है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग की माने तो भदोही में 15, प्रयागराज में 28 मिमी, गौतमबुद्धनगर में 15 मिमी बरिश हुई। चित्रकुट में 5 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, वहीं प्रयागराज व चित्रकूट में ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही ओले पड़ने के भी आसार हैं। बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, फतेहपुर, फतेहपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में भारी बारिश के बाद भी तापमान में बढ़ोतरी जारी है। प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। तो वहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 8 से लेकर 14 डिग्री के बीच रहा। वहीं अधिकतम तापमान यूपी में 27 डिग्री से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच तक पहुच गया है।
ALSO READ:
UP Politics: योगी सरकार के इस मंत्री ने चारपाई पर बिताई रात, भजन गाते आए नजर, फोटो Viral
UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला! UP RO-ARO परीक्षा पर दिए ये सख्त आदेश, जानिए
UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड