Friday, July 5, 2024
HomeLatest NewsWeather Update: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे तक 30 जिलों में...

Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे तक 30 जिलों में होगी बारिश, 2 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज), Weather Update: निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर स्थित है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकते हुए समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। जिसके प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है।

2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश मे हल्की बारिश (Weather Update)

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जिलो में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आने वाले 2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जायेगी।

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश व बिजली गिरने की संभावना

चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है। • सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक मो0 दानिश ने दी जानकारी

मौसम वैज्ञानिक मो0 दानिश ने बताया झारखण्ड के पास सक्रिय चक्रीय परिसंचरण व निम्न दबाव के क्षेत्र का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाको पर पड़ रहा है जिससे मानसून सक्रिय है और बारिश हो रही यह सिलसिला आगामी 1-2 दिन तक जारी रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर मौसम सूखा रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- NewsClick Case: पत्रकार अभिसार शर्मा  के घर दिल्ली पुलिस का छापा, 38 करोड़ रुपए की चीनी फंंडिंग का मामला!

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular