1 लाख के बन गए 36 लाख, ऐसे हुई बैठे-बैठे कमाई
छोटी कंपनी ने 3 साल में ही निवेशकों को किया मालामाल
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग का IPO 3 साल पहले 37 रुपये था।
19 अप्रैल 2024 को कंपनी का शेयर 1350 रुपये पर बंद हुए हैं।
23 अप्रैल 2021 को 37 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 अप्रैल 2024 को 1350 रुपये पर बंद हुए हैं।
3 साल में निवेशकों को 3549 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है।
3 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज करीब 36 लाख बन जाते।
कंपनी का IPO 9 मार्च 2021 को खुला था।