12 साल की बच्ची ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड और लखनऊ पुलिस की जांच ने सबको चौंका दिया है।

इस जांच में पता चला कि महाराष्ट्र की रहने वाली 12 वर्षी लड़की ने एक गेमिंग एप के जरिए स्कूल में धमकी भरे मेल भेज दिया है।

दरअसल, यह मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित बिरला ओपन माइंड पब्लिक स्कूल का है।

इस स्कूल की मेल आईडी पर 9 मई को एक मेल आया जिसमें लिखा था कि एक करोड रुपए नहीं दिए तो स्कूल को उड़ा दिया जाएगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल ने शिकायत दर्ज कराया इसके बाद UPATS की टीम जांच में जुट गई।

जांच में पता चला की लड़की ने गेमिंग एप डिस्कार्ड पर चैट कर रही थी उसे दौरान या गलती से स्कूल की मेल आईडी पर मेल चला गया।

लड़की ने बताया कि एक टेंपलेट पर स्कूल की आईडी मिली और वह मैसेज उसने ड्राफ्ट कर अपने गेम के टास्क को पूरा करने के लिए रखा था।

यह बच्चे महाराष्ट्र की रहने वाली है इसका लखनऊ या उसे स्कूल से कोई लेना-देना नहीं है।

जान से पता चला कि बच्चे निर्दोष है इसका किसी भी बम ब्लास्ट से कोई लेना देना नहीं है इसलिए इसकी पहचान गोपनी रखी गई है।