एक ही दिन में 2000 बार भूकंप, कांप उठा ये देश

कनाडा में एक ही दिन में लगभग 2,000 बार भूकंप के झटके महसूस हुए।

वैज्ञानिकों की मानें तो ये झटके इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि गहरे समुद्र में मैग्मैटिक विच्छेदन के जरिए नई समुद्री परत का जन्म होगा।

लेकिन, अच्छी बात ये है कि भूकंप के झटकों से लोगों को कोई खतरा नहीं।

इन झटकों के पिछे का कारण भूकंप का कम तीव्रता बताया गया।

जिनका केंद्र वैंकूवर द्वीप के तट से तकरीबन 150 मील दूर एंडेवर साइट नाम की जगह पर पाया गया।

ये जगह कई हाइड्रोथर्मल वेंटों की मेजबानी करती है और जुआन डे फूका रिज पर है। वहां समुद्र तल दूर तक फैला हुआ है।