टाइफाइड के 5 संकेत, जो शरीर में दिखने लगते हैं

टाइफाइड का बुखार साल्मोनेला टाइफी नामक के बैक्टीरिया के कारण होता है

जो काफी ज्यादा खतरनाक होता है।

ये बैक्टीरिया सालमोनेला टाइप भोजन या पानी के जरिए पेट तक पहुंचता है और फिर बढ़कर संक्रमण का कारण बन जाता है

ऐसी स्थिति में 3 से 5 दिन के अंदर शरीर में कई सारे लक्षण दिखाई देते हैं

चलिए जानते हैं उनके बारे में

पेट दर्द

बुखार के साथ शरीर में दर्द

सिरदर्द

कमजोरी से शरीर टूटना

तेज बुखार