देश की 75 फीसदी आबादी के पास नहीं है एसी-कूलर, 30% ने कभी नहीं देखी TV
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-5) ने संपत्ति के आधार पर पांच वर्गों को निर्धारित किये हैं।
ये वर्ग हैं सबसे गरीब, सबसे गरीब, मध्यम, अमीर और सबसे अमीर।
NFHS-5 के मुताबिक, शहरी इलाकों में करीब 46% आबादी 'सबसे अमीर' है, जबकि गांवों में यह सिर्फ 8% है।
धर्म के आधार पर जैन और सिख धर्म के अनुयायियों में संपत्ति का अंतर सबसे ज्यादा है।
हिंदू की 20 फीसदीऔर मुसलमानों की 19 फीसदी आबादी ही अमीर है।
सर्वे के मुताबिक, 30%आबादी के पास प्रेशर कुकर, 15% के पास कुर्सी और 40% पास टेबल भी नहीं है।
ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सिर्फ 1% आबादी के पास 40% संपत्ति का अधिकार है।
सर्वे के मुताबिक, 75 फीसदी आबादी के पास एसी-कूलर नहीं हैं और 30% ने कभी तक TV नहीं देखी है।