ज्यदातर इंसान सांप से डरते हैं क्योंकि ये एक जहरीला प्राणी है जिसके काटने से मौत तक हो जाती है
लेकिन क्या आपो पता है सांपों को भी कुछ चीजों से डर लगता है, आइए उन चीजों के बारे में आपको बताते हैं
सांप शिकारी जानवरों से डरते हैं जिनमें बाज, मोर, चील, लोमड़ी, नेवला और रैकून का नाम शामिल है
सांप को तेज रौशनी से डर लगता है क्योंकि वो सही से नहीं देख पाते हैं, वहीं तेज रौशनी से ये अंधे भी हो सकते हैं
सांपों को शोर यानी तेज आवाज से काफी डर लगता है क्योंकि साप सुनने की क्षमता के जरिए अपना खाना ढ़ूढ़ते हैं
सांप को तेज खूशबू से भी ज्यादा डर लगता है, क्योंकि इसमें इन्हें खाना ढूढ़ने में परेशानी होती है
वहीं सापों को कुत्ते और आग से भी डर लगता है, आग देखते ही सांप शांत होकर बैछ जाते हैं