दुनिया के 9 सबसे दुखी देश, भारत की रैंकिंग हैरान करने वाली!
हर साल जारी होने वाली वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट बताती है कि कौन देश सबसे ज्यादा खुश और कौन से देश सबसे ज्यादा दुखी हैं
इन 6 बातों पर तैयार की जाती है रिपोर्ट- सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, आय, आजादी, लोगों के बीच उदारता की भावना और भ्रष्टाचार का न होना
अफगानिस्तान
लेबनान
सिएरा लियोन
जिंबॉब्वे
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो
बोत्सवाना
मलावी
कोमोरोस
तंजानिया
बता दें कि भारत इस मामले में 137 देशों की लिस्ट में भारत नीचे से 12वें स्थान पर है