एक ऐसा शहर जो 60 सालों से जल रहा, जब हवा में फैला जहर तो घर छोड़ भागे लोग!

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा शहर भी है जो पिछले 60 सालों से लगातार जल रहा है? 

एक बड़ी गलती की वजह से ये शहर आज भुतहा जगह बन चुका है...क्योंकि अब यहां कोई नहीं रहता। 

जब शहर की हवा जहरीली होने लगी तो लोग अपने घर छोड़कर यहां से चले गए। 

जब शहर की हवा जहरीली होने लगी तो लोग अपने घर छोड़कर यहां से चले गए। 

इस शहर की ओर जाने वाली सड़कें मिट्टी के ढेर से भरी हुई हैं, जिसकी वजह से यहां पर्यटक नहीं जा पाएंगे। 

इस जगह का पोस्टल ज़िप कोड भी खत्म कर दिया गया, 

आग बुझाने की काफी कोशिश की गई, 

लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुईं। इतना सब होने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में स्थित सेंट्रलिया (सेंट्रलिया, पेनसिल्वेनिया) नामक एक छोटे से शहर की।