आसमान से गिरा महिला के ऊपर उल्कापिंड! फिर भी नहीं गई जान
वैसे तो धरती पर उल्कापिंड गिरने की घटनाएं बहुत कम होती हैं, लेकिन जब भी हुई हैं, तो लंबे समय तक सुर्खियों में जरूर रहीं हैं
किसी इंसान पर उल्कापिंड गिरने की सबसे ज्यादा दर्ज की गई घटना 30 नवंबर, 1954 को अमेरिका के अलबामा के सिलैकौगा में हुई थी
इस दिन दोपहर में एक घर की छत पर अंतरिक्ष से एक चट्टान गिरी, जिससे छत में छेद हो गया
इसके बाद यह नीचे सोफे पर लेटी एन होजेस नाम की महिला के शरीर के बाएं हिस्से से टकराई
लेकिन उस हादसे में एन का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं था
इस उल्कापिंड का वजन करीब 8.5 पाउंड था और यह 4.5 अरब साल पुराना था
यह उल्कापिंड आज भी टस्कालूसा में अलबामा विश्वविद्यालय के परिसर में अलबामा प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में मौजूद है