अंकल-अंकल..... करके महिला ने दिव्यांग बुजुर्ग के साथ किया शर्मनाक काम

यूपी के गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र से एक फ्रॉडगीरी का मामला सामने आया है।

जहाँ दिव्यांग के पड़ोस ने बीमारी का इलाज करा दूं के बहाने शर्मनाक काम कर दिया।

महिला ने दिव्यांग पड़ोस के 2 बीघे जमीन की अपने नाम से रजिस्ट्री करवा ली।

महिला ने किसी काम के लिए उससे खतौनी ही और उसे अपने नाम कर लिया।

पीड़ित को जब पता चला तो उसने सीएम पोर्टल और एसएसपी से शिकायत की है।

शख्स दोनों पैर से विकलांग है और मेहनत मजदूरी भी नहीं कर सकता।

पीड़ित ने कुछ लोगों की सलाह पर तहसील कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया तो वहां से स्टे ऑर्डर हो गया है।

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।