आखिर पृथ्वी से कितना दूर है चंद्रमा, नहीं पता तो जान लीजिए
पृथ्वी सौरमंडल का पांचवां सबसे बड़ा ग्रह है और इस पर ही जीवन संभव है
यह सूर्य की परिक्रमा करता है और अपनी धुरी पर भी घूमता है
चंद्रमा अपनी धुरी पर घूमते हुए पृथ्वी और सूर्य दोनों की परिक्रमा करता है
नासा के मुताबिक, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच औसत दूरी करीब 3,84,400 किलोमीटर है
जब चंद्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर होता है, तो उनके बीच की दूरी 4,05,500 किलोमीटर होती है
बता दें कि पृथ्वी का वजन 5.9722×1024 किलोग्राम या लगभग 13.1 सेप्टिलियन पाउंड है
हालांकि, पृथ्वी के सही वजन को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक अभी भी एकमत नहीं हैं