पुल और पिलर के बाद अब धंसी रेल पटरी, फिर बड़ा हादसा टला

बिहार-झारखंड में बीते 2 हफ्ते में पुल गिरने की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं

वहीं पुल और पाया धंसने के बाद अब बिहार से रेल पटरी धंसने का मामला सामने आया है

दरअसल बिहार के मुंगेर रेल पटरी धंसने के कारण हड़कंप मच गया

मुंगेर के जमालपुर-क्यूल रेलखंड पर हल्की सी बारिश में महरना गांव के पास रेल पटरी धंस गई

हालांकि कि यहां बड़ा हादसा होते होते बच गया, मौके पर अंडर पास का काम चल रहा था

हालांकि सूचना मिलते ही बचाव दल और रेल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और रेल की पटरी मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया गया है

इस घटना के बाद कुछ देर के लिए रेल परिचालन प्रभावित हुआ था पर अब धीरे धीरे करके ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया

बता दें कि घटना के बाद जमालपुर से क्यूल कि ओर जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया था फिर बाद में धीरे धीरे करके ट्रेन को पास कराया गया