सूर्यग्रहण की शानदार तस्वीरें, देख लीजिए फिर देखने को नहीं मिलेंगी

CREDIT : SOCIAL

8 अप्रैल यानी कल उत्तरी अमेरिका में सूर्यग्रहण लगा था, इसी वजह से अमेरिका और कनाडा में दिन के समय ही अंधेरा सा छा गया

 सूर्यग्रहण 2 घंटे से भी कम समय में खत्म हो गया था, नासा ने सूर्य ग्रहण की रोमांचक तस्वीरें शेयर की है 

 दोपहर के 2 बजे मेक्सिको के प्रशांत तट पर करीब पूर्ण सूर्यग्रहण देखने को मिला, यह पहली जगह थी जहां ये अनुभव किया गया 

सूर्यग्रहण कनाडा के अटलांटिक तट पर उत्तरी अमेरिका से गुजरते हुए समाप्त हुआ 

 पूर्ण सूर्यग्रहण बहुत कम स्थानों पर देखने को मिला लेकिन ये कम समय तक ही था, ग्रहण 4 मिनट, 28 सेकंड तक रहा.

 यह ग्रहण कोलंबिया, वेनेजुएला, स्पेन, यूके और अन्य जगहों पर भी देखने को मिला