भारत के इन मंदिरों में मिलता है अजब गजब प्रसाद
आज हम आपको कुछ ऐसे फेमस मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जहां भक्तों को प्रसाद के रूप में बेहद अजीबोगरीब चीजें मिलती है।
करणी माता मंदिर में भक्तों को चूहों का जूठा प्रसाद दिया जाता है, क्योंकि यहां मौजूद चूहे माता की संतान माने जाते हैं
केरल के थ्रिसुर महादेव मंदिर में भक्तों को भोग के बजाय श्रद्धा और भक्ति वाले सीडी और टैक्स्ट बुक्स दिए जाते हैं
केरल के बालसुब्रमणिया मंदिर में भगवान बालामुरुगन को चॉकलेट का भोग लगाकर भक्तों में बांट दिया जाता है
उत्तरप्रदेश के खबीस बाबा मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में शराब दिया जाता है
इस मंदिर में मेले के दौरान भक्तों को गिला कपड़ा मिलता है, इस प्रसाद को लेकर ऐसा कहा जाता है की ये वस्त्र मां के रज से भीगा होता है
तमिलनाडू के अलागार मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा होती हैं, वहां भक्तों को प्रसाद के रूप में डोसा मिलता है
केरल के मुथप्पनन मंदिर में भगवान को मछली का भोग लगता है और भक्तों को प्रसाद के रूप में वही मिलता है
कोलकाता के चाइनीज काली मंदिर में भक्तों को नूडल्स प्रसाद के रूप में मिलता है